भारतीय परम्परा

धुम्रपान की आदत कैसे छुड़ाए?

धुम्रपान की आदत कैसे छुड़ाए ?

धुम्रपान की आदत छुड़ाने के लिए सौंफ को घी में अच्छे से भुनकर खिला दीजिए। ऐसा कुछ दिनों तक रोजाना करते रहे धूम्रपान की आदत कुछ ही दिनों में छूट जाएगी।





मुंह में छाले होना

मुंह में छाले होना

मुंह में छाले हो तो 4-5 इंच के दो टुकड़े जायफल को दो कप पानी में उबाले, जब तक पानी आधा रह जाये तब तक उबालें और थोड़ा ठंडा करें। फिर इस पानी के गरारे करें। 3 दिन लगातार गरारे करें तो पूरे छाले निकल जाएंगे।

जलने पर क्या करे ?

जलने पर क्या करे ?

जलने पर - दाना मेथी को ठंडे दूध में पीसकर लेप करें और जले हुए स्थान पर लगाए,
- कोलगेट पेस्ट लगाइए, इससे जल्द ही ठंडक मिलेंगी।





सिर दर्द कैसे दूर करें ?

सिर दर्द कैसे दूर करें ?

सिर दर्द होने पर नींबू चाय में निचोड़ कर पीने से लाभ मिलता है | नींबू की पत्तियों को कूट कर रस सूंघने से भी सिर का दर्द ठीक होता है | नींबू की पत्तियों को प्रतिदिन सुखाकर प्रातः सूंघने से सिर का दर्द सदा के लिए दूर हो जायेगा |

Tulsi Besil Tea

तुलसी की चाय (Tulsi / Besil Tea)

बहुत से लोगो को चाय पीने की आदत होती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है | चाय के स्थान पर तुलसी की चाय पीने से बहुत लाभ होता है, स्वास्थ्य अच्छा होता है और कई रोगो से दूर रहते है | छाया में सुखी तुलसी के पत्ते 50gm, सौंफ (इच्छानुसार ), इलायची, दाल-चीनी सब 10gm| सबको मिलाकर अच्छे से कूट ले और इसे चाय के समान पानी डालकर उबाल ले | इसमें दूध और शक़्कर अपने जरुरत के हिसाब से मिलाये और नहीं भी मिलाये तो ज्यादा अच्छा है | इस चाय से इम्मुनिटी सिस्टम इनक्रीस होता है और साथ ही बुखार, जुकाम और छींक में मदद मिलती है |





Ear Pain Problem

कान का दर्द / संक्रमण

लहसुन की 2 लौंग को कुचलें और इसे 2 चम्मच सरसों के तेल के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक लहसुन थोड़ा भूरा न हो जाए। इसे ठंडा होने दें और फिर संक्रमित कान के अंदर 2-3 बूंदें डालें ।

Cough Problem

खांसी

- 1/4 चम्मच तुलसी का रस, 3-4 बूंद लहसुन का रस, ¼ चम्मच शहद के साथ लें, अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण का एक चम्मच हर 3 घंटे में एक बार लिया जाता है।

-आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण और 2 बड़े चम्मच शहद में मिलाकर दिन में तीन बार चाट ले, तुरंत आराम मिलेगा।





Bleeding Gum Problem

मसूड़ों में खून निकलना और सूजन आना

1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चुटकी नमक, 2-3 बूंद सरसों का तेल लें, सबको अच्छी तरह मिलाएं और प्रतिदिन दांतों और मसूड़ों पर धीरे-धीरे मालिश करें। इससे दांत सफेद और मसूड़े मजबूत हो जाते हैं।

Bleeding Gum Problem

बालों का गिरना

1/2 kg नारियल का तेल और 50 ग्राम करी पत्ते (मिठा नीम), दोनों को 5 मिनट साथ उबालें और फिर तेल को ठंडा होने दें। फिर उस तेल को छान कर एक बोतल में भरदे। सप्ताह में दो बार मालिश करें। बाल मजबूत होंगे और चमकदार भी बनेंगे।

©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |