अब वो समय नही रहा है जिसमे सिर्फ किताबी ज्ञान के भरोसे बेहतर करियर, नौकरी या उच्च पद की उम्मीद की जा सकती है। अब समय बदल गया है अब किताबी कीड़ा बनकर या डिग्रीयों का ढेर लगाकर करियर निर्माण नही किया जा सकता है। अगर आप अपने करियर को बेहतरीन बनाना चाहते है तो आपको अपने अंदर झांककर देखना होगा, आत्म चिंतन करना होगा और अपनी प्रतिभा को ढूंढना होगा साथ ही ये भी देखना होगा की आप किस फील्ड में रूचि रखते है । एक बार आपने अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान लिया तो आप उस दिशा में आगे बढ़ जाये, रिसर्च करे, विशेषज्ञों से सलाह ले तथा उस फील्ड से जुड़े अन्य लोगों से भी जाने जिससे आप अपनी मंजिल तक पहुँच सके और बेहतर स्थान हासिल कर सकते है।
माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, कोई राह यू ही आसान नही होती उसके लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ता है | करियर को बेहतर बनाने के लिए बड़े लक्ष्यों से पहले छोटी छोटी सफलताओं पर फोकस करना जरूरी है। किसी भी बड़े कार्य को आप एक बार में ख़तम नही कर सकते है, उसके लिए कार्य को छोटे छोटे भागो में विभाजित करना होता है | आप दो साल बाद या पांच साल बाद खुद को कहां देखते हैं, सिर्फ यही सोचना काफी नहीं है। बल्कि उस जगह तक पहुंचने के लिए रास्ता आपको आज से ही तय करना है। इसलिए रास्ते को छोटे−छोटे हिस्सों में बांट लें। कॅरियर में जो मुकाम आप हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए आपके भीतर कौन−कौन सी क्षमता होनी चाहिए और अपने स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए आप क्या करते हैं, यह भी बेहद जरूरी है। इसलिए हर दिन कुछ छोटे−छोटे गोल्स तय करें। जब आप ऐसा करेंगे तो बड़ी सफलता आपको खुद ब खुद मिल जाएगी।
