TRIPTI JI TRIVDEI

माता-श्रीमति राजकुमारी तिवारी
पिता -आ.श्री दिनेश प्रसाद तिवारी(रिटायर्ड प्रधानाध्यापक)
पति- आ. श्री परितोष त्रिवेदी(एडवोकेट)
संतान-पुत्र सत्यांश त्रिवेदी
जन्मस्थान- अंजनियाँ(म.प्र.) 7 मार्च 1978
शिक्षा-M.A. LLB
पेशा-वकालत
भाषा-हिंदी
रुचि-आध्यात्म,इंटीरियर डेकोरेशन,नृत्य, अब लेखन भी
बुरी आदत-जिद्दी होना
मनपसंद मौसम-खुशियों का
मेरा परिचय ...भारत के गाँव मे जन्मी रामप्रेमी हूँ
पिता जी की नोकरी गाँव(अंजनियाँ)में थी मेरा जन्म वहीं हुआ आठवीं तक की पढ़ाई गावँ में ही हुई तो गाँव की सरलता आज भी अंतर्मन में बसी हुई है वही #सरलता लेखनी में भी है..आगे की स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई हमारे पैतृक शहर मंडला में हुई स्कूल और कॉलेज में विविध कार्यक्रमों में प्रतिभागी रहती थी फिर विवाह के बाद वकालत की पढ़ाई ..
मेरी साहित्य यात्रा बहुत बड़ी नही है और ना ही बहुत रुचि थी लेखन में बस कोरोना काल ने आध्यात्मिकता पर लिखने का अवसर दिया अपनी fb id में लिखती थी ..दैनिक समाचार पत्रों में अनेकों बार कविताएं और लेख प्रकाशित हुए.. अभी मार्च से ही मैं ज्योति मिश्रा दी के माध्यम से संस्थान से जुड़ी हूँ... और बहुत आभारी हूँ संस्थान की जो इतने कम समय में ही मुझे अनेकों बार सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया...
सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम और साथियों को बहुत धन्यवाद.. संस्थान से जुड़कर एक बात बहुत अच्छी लगी मुझे कि यहाँ आपस मे कोई प्रतिस्पर्धा नही,सब एकदूसरे को प्रोत्साहित करते हैं इससे मनोबल बढ़ता है..