Bhartiya Parmapara

नव वर्ष

नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है।

बहुत कठिन था साल पुराना, छायी थी अंधियारी । दुर्भाग्य ने सबको घेर लिया आई थी लाचारी ।। डर, चिंता आतंक ने सबको बहुत सताया है। नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है।।1।।

आतंक रूपी कोरोना से, सबको आफत आयी। जाने कितने चले गए, सब देने लगे दुहाई ।। कोरोना रूपी दानव ने आतंक बहुत मचाया है। नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है।।2।।

सब मिलजुल कर एक हुए, नीति नयी अपनाई । सबने मुँह में मास्क पहन, नई दिशा दिखलाई ।। वैक्सीन और होशियारी से कोरोना को दूर भगाया है। नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है।।3।।

साथ रहेंगे हम सब मिलकर गीत खुशी का गाएंगें । नया जोश साथ में लेकर, नव विकास हम लाएंगे ।। आगे बढ़ते जायेगें हम, कोई रोक न पाया है। नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है।।4।।

 



    

 

Login to Leave Comment
Login
No Comments Found
;
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |