
सामग्री -
1 कप चना दाल (तुअर दाल भी ले सकते है), 1 कप गुड़ (शक़्कर भी ले सकते है), 1 चुटकी इलायची पाउडर, 1 चुटकी जायफल पाउडर, 1/2 कप मैदा, 1/2 कप गेहूं का आटा, 2 बड़े चम्मच तेल, 1/4 कप घी, स्वादानुसार नमक, आवश्यकतानुसार पानी
विधि -
- दाल को 4-5 घन्टे पहले पानी में भिगो दे।
- आटे और मैदा को किसी बर्तन में छान लीजिये, 2 टेबल स्पून घी और स्वादानुसार नमक डाल कर अच्छी तरह मिला ले। आटे को गुनगुने पानी की सहायता से नरम गुंथे। इसको 20 मिनिट के लिये रख दे।
- दाल को कुकर में 3 कप पानी डाल कर उबालने रख दीजिये, एक सीटी आने के बाद गैस बन्द कर दे। कुकर से दाल निकाले, ठंडा करे और बिना पानी डाले मिक्सी से बारीक पीस ले।
- कढ़ाई में एक टेबल स्पून घी डाल कर गरम करे, घी में पिसी हुई दाल, पिसी हुई चीनी डाले (यदि आप मीठे के लिये गुड़ का प्रयोग कर रहे हैं तो गरम घी में गुड़ को तोड़ कर डालें और पिघला लें अब पिसी हुई दाल डाल कर) 5 मिनिट भूनिये, फिर ठंडा करे और उसमें इलाइची पीसकर मिला दे। पूरी में भरने के लिये पूरन तैयार है।
- गैस पर तवा रख कर गरम करे, गूथे हुये आटे से गोल लोई बनाये, सूखा आटा लगाकर बेल ले। 2 चम्मच पूरन इस बेली हुई पूरी के उपर रख कर रखिये और पूरी को चारों ओर से उठाकर, बन्द करके, दोनों हाथों की हथेली के बीच रख कर दबाये और हाथ से बड़ा करें। (ऎसा नहीं करेगे तो आपकी पूरन पोली बेलते समय फट सकती है)। अब इस पूरन भरे हुये गोल को सूखा आटा लगाकर पूरन पोली बेल ले। बेले हुई पूरन पोली को तवे पर डाल कर दोनों तरफ घी लगा कर पलट पलट कर भूरा होने तक सेंके।
- पूरन पोली तैयार है इसको आलू करी, अचार, चटनी या मनपसंद सब्जी के साथ खाये।
Login to Leave Comment
LoginNo Comments Found
संबंधित आलेख
गोंद के लड्डू
तिल कबाब
पाटी साप्टा - बंगाली व्यंजन
निनाव - महाराष्ट्रियन व्यंजन
राघवदास लड्डू
पनीर पुडिंग
अपराजिता (गोकर्ण) फुल का मुंग दाल हलवा
तिदिल
चीज पास्ता
गुझिया
पूरन पोली कैसे बनाते है ?
हरियाली पनीर
भुट्टा पुडिंग – स्वाद और परंपरा का मेल | Bhutta Pudding Recipe
रबड़ी मालपुआ
खजूर रोल | दीवाली के लिए स्वादिष्ट खजूर रोल रेसिपी | Dates Roll
गेहूं के छिलके का ढोकला | फाइबर युक्त हेल्दी नाश्ता
क्रीमी ऑरेंज डिलाईट – एक ताज़गी भरा संतरे वाला मीठा स्वाद
तिल कबाब
मैसूर पाक
भूले बिसरे शीतल पेय
नवरात्रि पर्व स्पेशल: उपवास में खाई जाने वाली इडली, सांभर और चटनी
मावा मोदक, केसरी मोदक, तिल-गुड़-खसखस मोदक
कच्चे आम की सिज़ल मॉकटेल (SUMMER REFRESHING DRINK)
लेखक के अन्य आलेख
मावा मोदक, केसरी मोदक, तिल-गुड़-खसखस मोदक
नवरात्रि पर्व स्पेशल: उपवास में खाई जाने वाली इडली, सांभर और चटनी
भूले बिसरे शीतल पेय
मैसूर पाक
तिल कबाब
क्रीमी ऑरेंज डिलाईट – एक ताज़गी भरा संतरे वाला मीठा स्वाद
गेहूं के छिलके का ढोकला | फाइबर युक्त हेल्दी नाश्ता
खजूर रोल | दीवाली के लिए स्वादिष्ट खजूर रोल रेसिपी | Dates Roll
रबड़ी मालपुआ
भुट्टा पुडिंग – स्वाद और परंपरा का मेल | Bhutta Pudding Recipe
हरियाली पनीर
पूरन पोली कैसे बनाते है ?
गुझिया
चीज पास्ता
तिदिल
अपराजिता (गोकर्ण) फुल का मुंग दाल हलवा
राघवदास लड्डू
निनाव - महाराष्ट्रियन व्यंजन
पाटी साप्टा - बंगाली व्यंजन
तिल कबाब