
"राघव ! तुम तो माँ की तस्वीर को ऐसे निहार रहे जैसे सचमुच मां तुम्हें देख रही हो ..."
गीता, माँ भले ही मुझसे दूर है पर मैं उनका आशीर्वाद हर पल अपने साथ महसूस करता हू्ं, और न जाने क्यों पितृपक्ष के यह पंद्रह दिन अधिक ही प्रसन्नतापूर्वक जाते हैं लगता है जैसे माँ यहीं घर में साथ हैं, और आज तो माँ का श्राद्ध है।
राघव हमारा यहां जब से तबादला हुआ है मुझे तो फैक्ट्रियों की कर्कश ध्वनि के अतिरिक्त, यहां कभी किसी पंछी के चहकने की मधुर आवाज़ सुनाई नहीं आयी और नहीं कभी कौआ दिखाई दिया।
"गीता, तुम जल्दी गौ माता का प्रसाद दो, पंडित जी भी जल्द ही आनेवाले हैं।" मैं पहले गौमाता को प्रसाद देकर आता हूं।
तुम्हें चार किलोमीटर की दूरी पर जो मंदिर है वहीं गौमाता मिलेगी, हां पता है मुझे]"
अरे राघव! इतनी हड़बड़ी क्यों भाई, कहीं जा रहे हो ?
हाँ श्याम आज माँ का श्राद्ध हैं गौमाता को प्रसाद देकर आता हूं।
अरे भाई कौनसे जमाने में जी रहे हो, पहले ही क्या काम की परेशानियां कम है जो वहीं रुढीवादी पूरानी सोच अपना रखी है, भाई मैं तो इन सब से दूर ही रहता हू्ं वैसे ही जीवन में परेशानियों का मेला लगा हुआ है, चलो तुम जा ही रहे हो तो मुझे भी अस्पताल छोड़ दो बेटे को एडमिट किया है उसकी किडनी में कुछ इंफेक्शन हुआ है चिंता का विषय है, काम धंधा अलग से ठप्प हुआ है।
श्याम मेरी जिंदगी तो बड़ी इत्मीनान से गुजर रही है न जाने कौनसी अदृश्य शक्ति मुझे हर कार्य में सफलता देती है, कभी बाधा आती भी है तो कुछ दिनों में सब सामान्य हो जाता हैं, चलो मिलते हैं।
"अरे गीता, ओह गीता जल्दी से कागोल निकालकर दो छत पर रखकर आता हूं, राघव तुम अपनी संतुष्टि कर लो इस शोर में कौओ का आना मुमकिन ही नहीं, तुम दो मैं देखता हूं, राघव छत की और जाने लगा वहां पहली से ही कौओ की जोड़ी मौजूद थी वह प्रसाद रख कर हाथ जोड़ने लगा उसके भीतर शांति की सुखद लहर दौड़ने लगी उसके विश्वास की जीत जो हुई।
Login to Leave Comment
LoginNo Comments Found
संबंधित आलेख
यात्रा
महिला सशक्तिकरण
तमाशा
उपहार
शिक्षा जीवन का आधार
कन्या पूजन
खुशबू
ह्रदय परिवर्तन
सच्चे मित्र - संघर्ष, दोस्ती और शिक्षा की प्रेरक कहानी
एक चुटकी गुलाल - लघुकथा
दुआ - लघुकथा
अपेक्षा - एक लघुकथा
सावन की सौगात
दोस्त – एक प्रेरणादायक कहानी सच्ची दोस्ती और आत्मविश्वास की | भारतीय परंपरा
पितृपक्ष की एक भावनात्मक कथा | Pitru Paksha
खुशियों के दीप – उम्मीद और संघर्ष की एक भावनात्मक दीपावली कहानी
परीक्षा डयुटी | शिक्षकों की परीक्षा में भूमिका
आभूषण | माँ-बेटी के रिश्ते और जीवन के सुंदर संदेश की कहानी | Adornment
भ्रष्टाचार
क्षितिज तक
बड़ा लेखक
महकते रिश्ते
जीवन सार : प्रेरणादायक कहानी
अलविदा मेरे प्यारे बेटे
देसी बीज
समर्पण
प्रेम की जीत
बदलता कैडर
युग परिवर्तन
परवरिश - माँ के आत्मचिंतन की कहानी
माँ अभी जिंदा है - कहानी
बालकथा - माँ का दर्द
लघुकथा : हार-जीत
वो नाश्ता (That Breakfast)
निर्णय (The Decision)
दिशा (Direction)
बांसुरी के बोल - राधा, गोपियाँ और बांसुरी का भावपूर्ण संवाद
राधा की प्रेम-साधना – एक अद्वितीय समर्पण
बच्चों को लौटा दो बचपन – आधुनिक पालन-पोषण पर एक विचारणीय कहानी
लेखक के अन्य आलेख
बच्चों को लौटा दो बचपन – आधुनिक पालन-पोषण पर एक विचारणीय कहानी
दिशा (Direction)
कन्याओं को पूजन से अधिक सुरक्षा की जरूरत है ...!
परवरिश - माँ के आत्मचिंतन की कहानी
समर्पण
डोर विश्वास की : रक्षाबंधन
महकते रिश्ते
भ्रष्टाचार
आभूषण | माँ-बेटी के रिश्ते और जीवन के सुंदर संदेश की कहानी | Adornment
खुशियों के दीप – उम्मीद और संघर्ष की एक भावनात्मक दीपावली कहानी
पितृपक्ष की एक भावनात्मक कथा | Pitru Paksha
दोस्त – एक प्रेरणादायक कहानी सच्ची दोस्ती और आत्मविश्वास की | भारतीय परंपरा
सावन की सौगात
अपेक्षा - एक लघुकथा
दुआ - लघुकथा
एक चुटकी गुलाल - लघुकथा
ह्रदय परिवर्तन
खुशबू
कन्या पूजन
शिक्षा जीवन का आधार
उपहार
महिला सशक्तिकरण
बचपन की सीख | बच्चों को लौटा दो बचपन
यात्रा