हरे धनिये के पत्तों को कूटकर इसका रस निकाल ले और दिन में 1 बार इस रस की 2-3 बूंदे आँखों में डालते रहे। इससे आँखों की जलन और खुजली ठीक हो जाती है। आँखों में जलन और खुजली नहीं होने पर भी सप्ताह में 1-2 बार इस रस को आँखों में डालने पर आँखे साफ रहती है।
शरीर के किसी भी हिस्से में खुजली होने पर लहसुन को सरसों के तेल में उबाल कर ठंडा होने दे। अब इस तेल को कुछ दिनों तक लगते रहे, खुजली मिट जाएगी।
एक और तरीका अपना सकते है - खोपरे के तेल में कपूर (जो पूजा में काम लेते है) के टुकड़े करके रख दे और उस तेल को शरीर पर लगाने से भी खुजली मिट जाती है।...
शरीर पर दाद को जड़ से हटाने का रामबाण नुस्खा।
लहसुन को जला ले अब उसकी राख (भस्म) को शहद में मिला कर दाद पर दिन में 2-3 बार लगा ले।
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं।
MX Creativity के द्वारा संचालित है |