Bhartiya Parmapara

अपनी प्रतिभा (कौशल) को ढूंढे

अब वो समय नही रहा है जिसमे सिर्फ किताबी ज्ञान के भरोसे बेहतर करियर, नौकरी या उच्च पद की उम्मीद की जा सकती है। अब समय बदल गया है अब किताबी कीड़ा बनकर या डिग्रीयों का ढेर लगाकर करियर निर्माण नही किया जा सकता है। अगर आप अपने करियर को बेहतरीन बनाना चाहते है तो आपको अपने अंदर झांककर देखना होगा, आत्म चिंतन करना होगा और अपनी प्रतिभा को ढूंढना होगा साथ ही ये भी देखना होगा की आप किस फील्ड में रूचि रखते है । एक बार आपने अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान लिया तो आप उस दिशा में आगे बढ़ जाये, रिसर्च करे, विशेषज्ञों से सलाह ले तथा उस फील्ड से जुड़े अन्य लोगों से भी जाने जिससे आप अपनी मंजिल तक पहुँच सके और बेहतर स्थान हासिल कर सकते है।

Login to Leave Comment
Login
No Comments Found
;
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |