Bhartiya Parmapara

घर पर खाद कैसे बनाये ?

– एक मिट्टी के पात्र या मटके में नीचे और चारों तरफ थोड़ी दूरी से छेद करें। 
– उसमें सूखे पत्ते और अखबार की कतरन डालकर ऊपर मिट्टी डाले। 
– उसके बाद उसमें घर से निकलने वाला सब्जी और फलों के छिलके (बारीक काटकर), चाय की पत्ती (सुखाकर) एवं मंदिर में चढ़ाये फूल डालें। 
– साथ ही थोड़े पानी से या खट्टे दही /छाछ का छिड़काव करें। 
– उसके बाद ऊपर फिर से मिट्टी की लेयर बना दे। 
– यही क्रम करते जाये जब तक की पात्र भर ना जाये। 
– जब पात्र भर जाये तो अच्छे से ढ़ककर कही छाया वाले स्थान पर रख दे। 
– सप्ताह में 1 या 2 बार पात्र के सामान को हिलाये। 
– खाद बनने में 5 से 6 महीनों का समय लग सकता है (छिलके जितने बारीक करके डालेंगे उतनी जल्दी खाद तैयार होगी)। 
– जब तक यह खाद बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक दूसरे पात्र में सामग्री डालकर बनाये। 
– खाद जब बन जाये तो उसे पौधों में डाल सकते है और नई खाद बनाने में भी उपयोग में ले सकते है।  

    

 

Login to Leave Comment
Login
No Comments Found
;
MX Creativity
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |